अररिया, मई 20 -- सीमा सुरक्षा को लेकर भारत-नेपाल अधिकारियों की समन्वय बैठक। अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने का लिया गया संकल्प। नो मैन्स लैंड पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने पर भी बनी सहमति। अररिया। एक संवाददाता भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से सोमवार को एसएसबी 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में सीमा चौकी सिकटी की ओर से एक समन्वय बैठक हुई। बैठक में नेपाल सीमा पर स्थित स्तम्भ संख्या 160/01 के समीप नेपाल की एपीएफ (सशस्त्र प्रहरी बल) भी शामिल हुए। बैठक की जानकारी देते हुए सिकटी कैम्प के कमांडर व 52वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट अंकित जांगड़ा ने बताया कि बैठक में सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने, संयुक्त गश्ती को और अधिक प्रभावी बनाने, अवैध आवागमन पर अंकुश लगाने एवं 24 घंटे...