बहराइच, मई 10 -- बहराइच, संवाददाता। भारत पाक में अघोषित युद्ध के माहौल में भारत नेपाल की अन्तरराष्ट्रीय खुली सरहद सामरिक दृष्टि से काफी संवेदनशील है। शुक्रवार रात एसपी रामनयन सिंह ने प्रशासनिक अमले के साथ पैदल भ्रमण कर संवेदनशील सुरक्षा प्वाइंटस व गश्त पर भ्रमण शील सशस्त्र सीमा बल व पुलिस टीम को आवश्यक हिदायते दी। उन्होंने एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी के साथ शिवपुरा, मुन्शीपुरवा में इण्डो-नेपाल बॉर्डर स्थित विभिन्न ड्यूटी प्वांइन्ट्स का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। पैदल भ्रमण के दौरान रुपईडीहा थाने के पुलिस व एसएसबी बल के साथ सीमा पर स्थित संवेदनशील क्षेत्रों की गहन निगरानी की गई। आने-जाने वाले भारतीय व नेपाली नागरिकों, वाहनों की सघन चेकिंग की गयी। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें संदिग्ध लोगों, संदिग्ध गतिविध...