छपरा, मई 3 -- बोले - सारण में चल रहा एफएलएसी कार्य संतोषप्रद व सराहनीय कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बीच चल रहा है एफएलसी का कार्य छपरा , नगर प्रतिनिधि। सारण में इवीएम के प्रथम स्तरीय जांच में निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन का शत प्रतिशत अनुपालन किया जा रहा है। उक्त बातें भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा सारण के लिए प्रेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त आयोग के सचिव एसके मिश्रा और केरल के डिप्टी सीईओ अमिष टी ने अपनी टिप्पणी में कहीं। दोनों अधिकारी शनिवार को सारण में जारी इवीएम के एफएलसी कार्य का पर्यवेक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने आयोग द्वारा निर्धारित फॉर्मेट के अनुसार भौतिक और तकनीकी पहलुओं पर जांच की । सबसे पहले उन्होंने इंट्री गेट पर डीएफएमडी की कार्यशीलता, फ्रिक्सिंग, मोबाईल जमा केंद्र और सुरक्षा बल के मानक को चेक किया। उन्होंने स्वयं अपनी इंट्री ल...