पटना, अक्टूबर 24 -- भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बिहार सहित सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि मतदान के दिन हर बूथ पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं (एएमएफ) और मतदाता सहायता उपलब्ध हों। इन सुविधाओं में पीने का पानी, बैठने की जगह, शौचालय, पर्याप्त रोशनी, दिव्यांगों के लिए रैंप, मानक मतदान कक्ष और सही दिशा-संकेत शामिल हैं। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए, सभी मतदान केंद्रों पर चार प्रकार के मानकीकृत पोस्टर (वीएफपी) लगाए जाएंगे। इन पोस्टरों में मतदान केंद्र का विवरण, उम्मीदवारों की सूची, क्या करें/क्या न करें की जानकारी, मान्य पहचान पत्रों की सूची और मतदान प्रक्रिया की जानकारी होगी। आयोग ने यह भी बताया कि प्रत्येक बूथ पर मतदाता सहायता बूथ (वीएबी) स्थापित किए जाएंगे। यहां बीएलओ (बूथ स्तरीय अधिकारी) या...