सहारनपुर, अगस्त 6 -- नागल। मंगलवार को भारत निर्माण संगठन रक्षक के कार्यकर्ताओं ने समस्याओं संबंधित एक ज्ञापन बीडीओ असलम परवेज को सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण सिंह ने कहा कि बरसात के मौसम में जल निकासी न होने कारण गांवों का गंदा पानी घरों में घुस रहा है, जिस कारण बीमारी फैलने का अंदेशा बना है। प्रशासन द्वारा तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। उन्होंने कस्बे के वन चेतना पार्क का सौंदर्यीकरण व बस स्टैंड पर शौचालय निर्माण की मांग करते हुए कहा कि बस स्टैंड पर शौचालय न होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान 6 सूत्रीय एक मांग पत्र बीडीओ असलम परवेज को सौंपा। अनिल स्वामी, लिटिल शर्मा, अभिमन्यु वालिया, सुरेश वालिया, प्रदीप शर्मा, मुकेश राणा, चरण सिंह, प्रवीण वालिया, मांगेराम उपाध्याय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...