बरेली, नवम्बर 4 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और यह कभी भी न हिंदू राष्ट्र बन सकता न इस्लामिक राष्ट्र। उन्होंने उन तमाम बयानों की कड़ी निंदा की है जिनमें भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही जा रही है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि जैसे कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहते हैं वह भी असंभव है। भारत की खूबी इसकी धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक व्यवस्था है, जो संविधान के दायरे में सभी को धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक स्वतंत्रता प्रदान करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...