जौनपुर, दिसम्बर 16 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। बभनौटी मोहल्ला के हनुमान मंदिर परिसर में सोमवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक संप्रदाय और दलों के लोगों ने भाग लिया। वक्ताओं ने सामाजिक एकता, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा तथा राष्ट्रहित में संगठित रहने पर बल दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और आरती करने के बाद हुआ। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक के प्रचारक एवं क्षेत्र बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मिथिलेश नारायण ने कहा कि भारत देश हिंदू समाज की अमूल्य धरोहर है। इसी कारण हमारे देश को हिन्दुस्तान कहा जाता है। किसी से भेद भाव नहीं करना चाहिए। भगवान श्रीराम भगवान श्रीकृष्ण भी इसी हिन्दू समाज में ही आए थे। उन लोगों ने भी कभी किसी से भेद भाव नहीं किया था। उन्होंने राष्ट्र की सेवा और सम्मान के लिए सदैव त...