गया, फरवरी 14 -- गया कॉलेज आईक्युएसी सेल की ओर से आयोजित अंतर अनुशासनिक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी बुधवार को संपन्न हो गया। मुख्य वक्ता भारतीय दर्शन शोध परिषद नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष आरसी सिंह ने कहा कि भारत देश में राष्ट्रीयता की भावना सर्वोपरि और देश मे आधुनिकीकरण और विकास भी आवश्यक है। इन सब का मूल उद्देश्य हम सबों के अंदर राष्ट्रीयता की भावना भरने वाली होनी चाहिए। राष्ट्र सर्वप्रथम की भावना से यदि हम सब कार्य करते हैं तो निश्चित रूप से 75 वर्षों में देश ने बहुमुखी विकास किया है। आने वाले दिनों में भी हम भविष्य के अग्रणी देशों में सम्मिलित होंगे। अपने संबोधन में डॉक्टर अनीता नूना पूर्व प्रोफेसर एनसीईआरटी नई दिल्ली ने कहा कि नीतियां इस देश में शिक्षा को लेकर बहुत बनी। परंतु समस्याएं उनके जमीनी स्तर पर कार्यान्वित होने से रही जब तक ...