नई दिल्ली, मई 8 -- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ही दुनियाभर के तमाम देशों ने पाकिस्तान की आलोचना की है। वहीं अमेरिका समेत यूरोप के देशों ने भी भारत को समर्थन दिया है। ब्रिटेन और इजरायल ने खुलकर आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े होने की बात कही। इसी बीच शांति का नोबेल प्राइज जीतने वाली मलाला युसुफजई ने कहा कि पाकिस्तान और भारत एक दूसरे के दुश्मन नहीं हैं बल्कि दुश्मन तो आतंकवाद और उग्रवाद है। उन्होंने आतंकी घटनाओं की कड़ी निंदा की है। एक इंटरव्यू के दौरान मलाला ने कहा, भारत और पाकिस्तान को मिलकर आतंकवाद और बंटवारे की ताकतों को रोकना चाहिए। उन्होने कहा कि ऐसे मामलों में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को दखल देना चाहिए और शांति व बातचीत की वकालत करनी चाहिए। मलाला ने कहा कि वह खुद पाकिस्तान में आतंकवाद का शिकार हो चुकी हैं। 2012 में स्कूल जाते वक्त ताल...