नई दिल्ली, अगस्त 27 -- अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25 फीसदी के अतिरिक्त आयात शुल्क से होने वाले नुकसान और उससे बचाव से जुड़े विकल्पों पर बुधवार शाम को वाणिज्य मंत्रालय में बैठक हुई। उच्च अधिकारियों की मौजूदी में आयोजित बैठक में निर्यात संवर्धन परिषदों (ईपीसी) के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने विस्तार से अपनी बात को रखा और बताया कि किस तरह से भारत अमेरिकी आयात शु्ल्क से होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकता है। प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि भारत को नए बाजारों की तलाश करनी होगी और वहां तक अपने उत्पादों की सुलभ पहुंच सुनिश्चित करनी होगी। सूत्रों का कहना है कि सरकार का सबसे ज्यादा ध्यान श्रम आधारित उद्योगों पर है, जिनमें वस्त्र, हस्तशिल्प, जेम्स एंड ज्वेलरी जैसे क्षेत्र शामिल हैं। क्योंकि आयात शुल्क लगाए जाने के कारण इन्हीं उद्योगों का ...