जामताड़ा, नवम्बर 21 -- भारत दिसोम आदिवासी संघ के अध्यक्ष ने डीसी व एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग जामताड़ा,प्रतिनिधि। आदिवासी गांवों में आयोजित होने वाले फुटबॉल खेल, नाईट जात्रा, ड्रामा, आर्केस्ट्रा और हड़िया-दारू की दुकानों पर रोक लगाने की मांग को लेकर भारत दिसोम आदिवासी संघ ने गुरुवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष सुरेश मुर्मू ने डीसी व एसडीओ को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। उन्होने बताया कि जामताड़ा जिले के छह प्रखंडों में प्रतिदिन आदिवासी गांवों में फुटबॉल खेल और उससे जुड़े रात्री कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें नाईट जात्रा, ड्रामा, आर्केस्ट्रा के साथ हड़िया-दारू और अन्य नशे की खुलेआम बिक्री होती है। फुटबॉल मैचों में पोल्ट्री, सूकर, नकद राशि और नशे के सामान को इनाम के रूप में रखा जात...