नई दिल्ली, जनवरी 30 -- - अगले 10 महीने में भारत बनाएगा स्वयं का एआई फाउंडेशन मॉडल नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत अपना स्वयं का आर्टिफिशियल इंटेलींजेंस (एआई) सिस्टम बनाने जा रहे है। गुरुवार को केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आईए सिस्टम तैयार करने के लिए भारत ने कॉमन कंप्यूट सुविधा (जीपीयू) तैयार कर ली है। बीते वर्ष मार्च में भारत एआई मिशन शुरू किया गया, जिस पर अगस्त 2024 से काम शुरू किया। मिशन के तहत पहला और सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव के तौर पर कॉमन कंप्यूट सुविधा को तैयार कर ली है। बीते सप्ताह पूरी हुई इम्पैनलमेंट प्रक्रिया के परिणाम बहुत अच्छे रहे हैं। 10,000 जीपीयू के लक्ष्य के मुकाबले हमने 18,693 जीपीयू लगाए हैं। उन्होंने संभावना जताई कि अगले आठ से 10 महीने में भारत अपना एआई मॉडल तैयार कर लेगा। मंत्री ने कहा कि प्रक्रि...