मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, वसं। भारत-तिब्बत मैत्री संघ की बैठक रविवार को संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार के खबड़ा स्थित आवास पर हुआ। कुमार ने बताया कि इसमें संघ के कई एजेंडों पर चर्चा की गई। साथ ही अपनी उम्र के 90वें वसंत में प्रवेश कर रहे धर्मगुरु दलाई लामा के जन्मदिन को धूमधाम से मनाने का निर्णय किया गया। इस दौरान सभी लोगों ने उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए 6 जुलाई को जन्मदिन के दिन अलग-अलग कार्यक्रम किए जाने पर सहमति बनी। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. आनंद कुमार ने भी कार्यक्रमों को पूरे हर्षोल्लास से मनाए जाने पर सहमति व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...