मुजफ्फर नगर, जनवरी 11 -- भारत तिब्बत सहयोग मंच मुज़फ्फरनगर इकाई ने विश्व के युवाओं के प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर स्वामी की विशाल प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किये एवं वन्देमातरम गायन किया। रविवार को सदर बाजार स्थित स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर उपस्थित युवा शक्ति ने स्वामी जी का जन्मदिन हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया। जिला मंत्री सीए अश्विनी वर्मा ने संगठन की भावी योजनाओं की जानकारी दी एवं राष्ट्रीय निर्देश मिलने पर नगर में विशाल कैलाश मानसरोवर मुक्ति यात्रा का आयोजन करने का आह्वान किया, जिसका उद्देश्य जनमानस को धूर्त चीन की विघटनकारी नीतियों से अवगत करा, जागरूकता एवं जनचेतना जागृत करना है। जिला महामंत्री विष्णु स्वरुप अग्रवाल ने उपस्थित सभी लोगों से मंच के कार्यों में मनोयोग से जुड़ने ...