बिजनौर, मार्च 16 -- गाजियाबाद जाते समय भाजपा नेता के बड़े भाई भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांतीय पदाधिकारी की बिजनौर सड़क हादसे में मौत होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम व हिंदूवादी संगठनों में शोक व्याप्त हो गया। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव नगीना पहुंचने पर उनके अंतिम दर्शन करने के लिए भाजपाइयों व मिलने वालों का तांता लग गया। स्थानीय फ्रेंडस कॉलोनी निवासी भाजपा नेता अनुभव त्यागी के बड़े भाई वैभव कुमार त्यागी पुत्र स्व.भोपाल सिंह त्यागी जो भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांतीय महामंत्री युवा भी थे, रविवार की सुबह को गाजियाबाद जाने के लिए अपने घर से किराये की गाड़ी से सुबह के समय निकले तो बिजनौर के पास ग्राम पेदी के पास एक डंपर से हुई टक्कर में वैभव त्यागी की मौक पर ही मौत हो गई थी। उनकी मौत से जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं भ...