नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए साल 2025 के आखिर में एक शानदार मौका सामने आया है। देश की प्रतिष्ठित रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 79 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती इंजीनियरिंग, ह्यूमन रिसोर्स और फाइनेंस जैसे अहम विभागों में की जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।कुल पद और विभागवार रिक्तियां इस भर्ती के तहत मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 72 तकनीकी पद और अन्य नॉन टेक्निकल पद शामिल हैं। विभाग के अनुसार रिक्तियों का ब्योरा इस प्रकार है - इलेक्ट्रॉनिक्स : 32 पद मैकेनिकल : 27 पद इलेक्ट्रिकल : 6 पद कंप्यूटर साइंस : 4 पद मेटलर्जी : 1 पद सिविल : 2 पद ह्यूमन रिसोर्स : 2 पद फाइनेंस : 5 पदशैक्षणिक यो...