मुरादाबाद, फरवरी 12 -- फोटो::एक्सपो मार्ट पर भारत टैक्सटाइल शो के पहले दिन मुरादाबाद के निर्यातकों के साथ विदेशी खरीदार। -ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट पर ग्लोबल टैक्सटाइल शो 2025 का भव्य आगाज -शो में मुरादाबाद के निर्यातकों ने भी किया हस्तशिल्प उत्पादों का डिस्प्ले -मेटल फर्नीचर समेत हस्तशिल्प के उत्पादों के लिए कई खरीदारों ने दिखाई गर्मजोशी मुरादाबाद। वरिष्ठ संवाददाता हस्तशिल्प उत्पादों का शहर मुरादाबाद भारत टैक्स 2025 के पहले दिन में हस्तशिल्प निर्यातकों के स्टालों से चमका। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट पर ग्लोबल टैक्सटाइल एक्सपो का शुभारंभ केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने किया। सांसद महेश शर्मा भी मौजूद रहे। भारत टैक्स 2025 में मुरादाबाद के कुछ निर्यातकों ने उत्पादों के स्टाल सजाए हैं। स्टाल प्रदर्शकों में शामिल मुरादाबाद हैंडीक्र...