भदोही, फरवरी 17 -- भदोही, संवाददाता। देश की राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में भारत टेक्स का आयोजन चल रहा है। मेले में जिले के हस्त निर्मित कालीनों को लोगों की वाहवाही मिली। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) की अगुवाई में 70 से अधिक निर्यातकों ने अपने स्टाल वहां पर लगाने का काम किया है। सीईपीसी के चेयरमैन कुलदीप राज वाटल ने बताया कि वैश्विक कपड़ा मेगा इवेंट का आयोजन किया गया है। जिसमें हस्त निर्मित कालीनों को भी लोग पसंद कर रहे हैं। कहा कि वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को स्टाल पर आकर निरीक्षण किया। उनके साथ वस्त्र पबित्रा मार्गेरिटा, सचिव, वस्त्र नीलिमा शाह, रोहित कंसल, शुभ्रा, अमृत राज आदि पहुंचे। सीईपीसी ने भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईसीटी) भदोही के सहयोग से एक विशेष थीम मंडप स्थापित किया। जिसमें बुनाई का लाइव प्रदर्...