रुद्रपुर, मई 12 -- खटीमा, संवाददता। भारत ज्ञान विज्ञान समिति उधमसिंह नगर की बैठक टीएलसी खटीमा में हुई। देहरादून से पहुंचे प्रदेश महासचिव कमलेश खंतवाल ने समिति के 35 वर्षों के सफर की जानकारी दी। मीनू न्याल ने पेड़ पौधों के संरक्षण और पैतृक व्यवसाय को कैसे बढ़ाएं व उसके महत्व पर प्रकाश डाला। सिटी कान्वेंट के एमडी प्रवीण उपाध्याय ने आधुनिक तकनीकी से एजुकेशन 5.0 के महत्व पर बात रखी। कीर्ति बल्लभ गहतोड़ी ने ज्ञान विज्ञान के दौर में समाज में व्याप्त अंधविश्वास व कुरीतियों को कैसे दूर किया जाए, की जानकारी दी। निर्मल न्योलिया ने शैक्षिक जागरुकता कार्यक्रमों से छात्र छात्रों में वैज्ञानिक चेतना कैसे उत्पन्न की जाए, पर अपनी बात रखी। ताजबर खत्री ने वर्तमान में छात्र छात्रों के मोबाइल का प्रयोग और उसके प्रभाव पर विस्तार से बात रखी। इस दौरान समता स्मा...