कोडरमा, जुलाई 21 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। भारत ज्ञान विज्ञान समिति का जयनगर प्रखंड स्तरीय सम्मेलन जयनगर प्रखंड के ककरचोली गांव में बालेश्वर राणा के अध्यक्षता में हुई। सम्मेलन में ज्ञान विज्ञान समिति कोडरमा के जिलाध्यक्ष राम रतन अवध्या मुख्य अतिथि व जयप्रकाश यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर गांव के ग्रामीण जन, युवा छात्र-छात्राएं, शिक्षक, महिलाएं सामाजिक कार्यकर्ता व समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे। सम्मेलन में राम रतन अवध्या ने कहा कि भारत ज्ञान विज्ञान समिति एक जनपक्षीय, जनतांत्रिक और वैज्ञानिक सोच को समाज में स्थापित करने वाली संस्था है। इसका उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि वैज्ञानिक चेतना और सामाजिक बदलाव को जमीनी स्तर पर साकार करना है। उन्होंने कहा कि आज समाज को अंधविश्वास, जातिवाद, लैंगिक भेदभाव, पर्याव...