बागपत, मई 19 -- पूर्व राज्य मंत्री ओमवीर तोमर के टीचर्स कॉलोनी नेहरू रोड स्थित आवास पर रविवार को ब्राह्मण महासभा की की बैठक हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी अखिलेश शुक्ला मौजूद रहे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला ने देश की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के बलिदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने देश को मोहब्बत और जन जागरण के लिए एक करने का काम किया है। यदि हम अपने सम्मान और गौरव के लिए अभी नहीं लड़े, तो आने वाली पीढ़ियां आपसे सवाल करेगी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस पूर्व मंत्री ओमवीर तोमर ने कहा कि अपनी शक्ति को पहचानकर पुन: कांग्रेस को आशीर्वाद दो। मास्टर राधा कृष्ण भारद्वाज, सनी राज वत्स, रामकुमार शर्मा आदि ने भी बैठक को...