नई दिल्ली, मार्च 10 -- Pakistan on Champions Tropy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर दूसरे देशों से प्रतिक्रिया आने लगी है। लेकिन इसमें सबसे हैरान करने वाली प्रतिक्रिया आई है पाकिस्तान से। पाकिस्तान के दो दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों ने भारत की तीखी आलोचना की है। पाकिस्तान में एक टीवी शो के दौरान सकलैन मुश्ताक और इंजमाम उल हक ने जमकर अपनी भड़ास निकाली है। सकलैन मुश्ताक ने तो दुनिया के सभी क्रिकेट बोर्ड्स तक को भड़काना शुरू कर दिया है। उन्होंने सलाह दी है कि इन क्रिकेट बोर्ड्स को आईसीसी से शिकायत करनी चाहिए। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान इस बार पाकिस्तान था। लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। इसके बाद भारत के सभी मैच दुबई में खेले गए। फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। टीवी पर कही यह बातपाकि...