प्रयागराज, नवम्बर 4 -- भारत विकास परिषद मंगलम शाखा की ओर से मंगलवार को नैनी स्थित माधव ज्ञान केंद्र में भारत जानो प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर सीनियर व जूनियर वर्ग के 350 छात्र-छात्राओं ने लिखित व मौखिक परीक्षा में भाग लिया। प्रतिभागियों से भारतीय संस्कृति, इतिहास, साहित्य, धर्म और दर्शन से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इस अवसर पर परिषद के संरक्षक नागेंद्र सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से युवा पीढ़ी को सनातन संस्कृति और भारत की गौरवशाली विरासत से परिचित कराना है। इस मौके पर संयोजक शिवनंदन गुप्ता, अध्यक्ष बीपी गुप्ता, सचिव एसके श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्र, संजय कुमार मिश्र, अगम कुमार, दिग्विजय सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...