ढाका, दिसम्बर 22 -- बांग्लादेश में मारे गए हिंदू युवक के भाई का बयान आया है। दीपू दास के भाई का नाम अपू दास है। उसने कहा है कि अब वह भारत वापस जाना चाहता है। 25 साल के दीपू चंद्र दास की बांग्लादेश में बीते दिनों ईशनिंदा के आरोप में हत्या कर दी गई थी। दीपू दास की हत्या के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के बदतर हालात की तल्ख सच्चाई सामने आई है। सीएनएन के मुताबिक दीपू दास के भाई ने कहा कि उसके परिवार के लोग डरे हुए हैं। अब वह लोग यहां रहना नहीं चाहते। अपू ने कहा कि अगर उन्हें सही तरह से मदद मुहैया कराई जाए तो वह भारत वापस जाना चाहेंगे। अपू ने आगे कहा कि दीपू का एक छोटा बच्चा है। अगर हमें सुविधा मिल जाए तो हम बांग्लादेश छोड़ देना चाहते हैं। समाचार चैनल के मुताबिक अपू ने बताया कि दीपू लगातार कहता रहा कि उसने किसी का अपमान नहीं किया है। दीपू मैमनसि...