मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- मीरापुर। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संजय जोशी का दिल्ली से बिजनौर जाते समय मीरापुर में भाजपा के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ आरके पाराशर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संजय जोशी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत जल्द ही इस आधुनिक युग की विश्व महाशक्ति होगा। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संजय जोशी दिल्ली से बिजनौर में भाजपा के प्रदेशह संगठन महामंत्री मंत्री धर्मपाल सिंह के यहां शोक व्यक्त करने जा रहे थे । इस दौरान मीरापुर में मोंटी तिराहे पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ आरके पाराशर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया।...