लखनऊ, अप्रैल 17 -- - एलयू में इंडिया@2047 एक्सपीरिएंसेस एंड इंडियाज पर विशेष व्याख्यान का आयोजन लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग और पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर की ओर से इंडिया@2047 एक्सपीरिएंसेस एंड इंडियाज पर विशेष व्याख्यान का आयोजन हुआ। एपी सेन सभागार में मुख्य वक्ता पद्मश्री से सम्मानित कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रो. निरुपम वाजपेई रहे। उन्होंने कहा कि यह दशक भारत के विकास का है। इस देश में अपार संभावनाएं है। भारत शीघ्र ही तीसरी अर्थव्यवस्था और अगले बीस वर्षों में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। प्रोफेसर वाजपेई ने कहा कि विकसित भारत के लिए मोदी सरकार विभिन्न फ्रण्टों पर एक साथ कार्य कर रही है। शिक्षा, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, आधार लिंकेज आदि क्षेत्रों में अप्रत्याशित सफलता प्राप्त किय...