नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- राजधानी दिल्ली की हवा लगातार प्रदूषित बनी हुई है। दिल्ली की रेखा सरकार लगातार प्रयासरत है, लेकिन नतीजे जैसे के तैसे बने हुए हैं। इस बीच पूर्व IAS अधिकारी एल वी नीलेश ने दिल्ली और अमेरिका की हवा की क्वालिटी की तुलना करके सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है, जहाँ वह अभी रहते हैं। एक्स पर लोगों ने पूर्व अधिकारी पर जमकर पलटवार किया। नीलेश के अनुसार, अगर वह भारत से बाहर नहीं गए होते, तो उन्हें "नॉर्थ ब्लॉक सेक्रेटेरिएट के नाम से जानी जाने वाली गंदगी में रहने और साँस लेने के लिए मजबूर होना पड़ता।" सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने हवा की क्वालिटी में बड़े अंतर को बताते हुए, दो तस्वीरें शेयर कीं। एक में दिल्ली का धुंध से ढका आसमान दिख रहा था और दूसरी में वह अमेरिका के माउंट रेनियर नेशनल पार्क के साफ, खूबसूरत बैकग्राउ...