मुंबई, फरवरी 21 -- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में वॉन्टेड आरोपी जीशान अख्तर का कथित तौर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह यह दावा कर रहा है कि पाकिस्तान के एक कुख्यात अपराधी ने भारत से भागने में उसकी मदद की है। मुंबई पुलिस द्वारा वीडियो की पुष्टि की जा रही है। सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को सामने आए वीडियो में अख्तर ने कथित तौर पर कहा कि पाकिस्तान के कुख्यात अपराधी शहजाद भट्टी ने भारत से भागने में उसकी मदद की और अब वह एशिया से बहुत दूर है। वीडियो में अख्तर अपने दुश्मनों को धमकाते हुए भी नजर आ रहा है। अधिकारी के अनुसार, मुंबई अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस का मानना ​​है कि अख्तर भारत में ही है। उन्हें जानकारी मिली थी कि आरोपी ने पिछले महीने पंजाब में कुछ जबरन वसूली के कॉल क...