जमशेदपुर, अगस्त 20 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के कुछ उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बीच चीन ने भारत को उर्वरक, रेयर अर्थ मिनरल और टनल बोरिंग मशीन देने पर सहमति जताई है। इस खबर से उद्योग और व्यापारी उत्साहित हैं। उनका मानना है कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था और उद्योगों को गति मिलेगी। हालांकि, देश की सबसे बड़ी व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इसे कूटनीति करार देते हुए अभी किसी संभावना को स्वीकार करना जल्दबाजी बताया है। ---- चीन की इस पहल से भारत को व्यापारिक परिदृश्य में विविध फायदे होंगे। भारत दुनिया के सबसे बड़े उर्वरक उपभोक्ताओं में से एक है, लेकिन उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं है। चीन से आपूर्ति मिलने पर किसानों को समय पर और सस्ती दर पर खाद उपलब्ध होगी, जिससे खाद्यान्न उत्पादन ...