पिथौरागढ़, फरवरी 24 -- भारत-चीन व्यापार शुरू करने को व्यापारियों का एक शिष्टमंडल देहरादून पहुंचा। सोमवार को विधायक हरीश धामी के नेतृत्व में भारत चीन व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि वर्ष 2020 से भारत-चीन व्यापार बंद है। इससे कारोबारियों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। कहा कि करोड़ों की लागत की सामाग्री तकलाकोट मंडी में सालों से डंप पड़ी हुई है। कहा कि अगर व्यापार फिर से शुरू हो जाएगा तो व्यापारियों को खासी राहत मिलेगी। विधायक धामी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही विदेश मंत्री से इस संबंध में मुलाकात कर व्यापार खोलने के लिए निवेदन करेंगे। मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद व्यापारियों में व्यापार खुलने की उम्मीद जग ...