नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस के साथ व्यापारिक संबंधों को लेकर लगातार भारत और चीन पर निशाना साधा जा रहा रहा है। यह सिलसिला संयुक्त राष्ट्र के मंच पर भी जारी रही है। इस बीच चीनी राजदूत जू फेइहोंग ने भारत और चीन से राजनीतिक शक्ति, आधिपत्य और किसी भी अन्य टैरिफ और व्यापार युद्ध का विरोध करने के लिए हाथ मिलाने का आह्वान किया है। मंगलवार को नई दिल्ली में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने कहा कि भारत और चीन को सत्ता की राजनीति, वर्चस्ववाद और किसी भी तरह के शुल्क या व्यापार युद्ध का मिलकर विरोध करना चाहिए। चीन की 76वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में राजदूत ने एक चार बिंदु वाला प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को आपसी संबंधों के लिए सही रास्ता अपनाना होगा, जो परस्पर सम्मान, विश्वास, शांतिपूर्ण सहअस...