नई दिल्ली, अगस्त 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत-चीन के बीच उत्तराखंड के लिपुलेख समेत तीन सीमा क्षेत्रों से व्यापार फिर से शुरू होने की संभावना है। दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है। सूत्रों के अनुसार सोमवार को होने वाली विशेष प्रतिनिधि स्तर की बातचीत में भी इस मुद्दे पर चर्चा होगी। इस मुद्दे पर पूर्व में भी एक दौर की वार्ता हो चुकी है। संभावना है कि पीएम मोदी की चीन यात्रा के दौरान इसका ऐलान हो सकता है। भारत और चीन के बीच उत्तराखंड के लिपुलेख, हिमाचल प्रदेश के शिपकी तथा सिक्किम के नाथूला सीमा बिन्दुओं से व्यापार होता है लेकिन 2020 में गलवान घाटी संघर्ष के बाद से यह बंद है। लेकिन अब दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार की कवायद चल रही है जिसके चलते फिर से इन रास्तों से व्यापार शुरू करने की तैयारी है। इस बारे में पूछे...