नई दिल्ली, जून 9 -- India China Trade Policy: टॉप अर्थशास्त्री और प्लानिंग कमीशन के पूर्व डिप्टी चेयरमैन मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा है कि भारत को एक ऐसी सावधानी से तैयार की गई ट्रेड पॉलिसी की आवश्यकता है, जो चीन के साथ उसके संबंधों में आर्थिक अवसर और स्ट्रैटेजिक कमजोरी दोनों को पहचाने। अहलूवालिया ने चेतावनी देते हुए कहा, "भारत दवा सामग्री की आपूर्ति के लिए चीन पर अत्यधिक निर्भर हो गया है।" उन्होंने कहा कि मुद्दा आयात को पूरी तरह से खारिज करने का नहीं है, बल्कि घरेलू क्षमता और विविध सोर्सिंग के जरिए स्ट्रैटेजिक जोखिम को कम करने का है।डिटेल में जानिए इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में अहलूवालिया ने चीन के प्रति भारत के ट्रेड रुख को तैयार करने में तीन मुख्य चिंताओं को रेखांकित किया - अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस, रणनीतिक निर्भरता और समझौता...