नई दिल्ली, जुलाई 23 -- पड़ोसी देश चीन के साथ भारत के संबंध अब तेजी से बेहतर हो रहे हैं, जो 2020 में गलवान घाटी में सैन्य झड़प के बाद से खराब हो गए थे। तब से दोनों देशों के बीच तनातनी चल रही थी। अब दोनों देशों की तरफ से राजनयिक कोशिशों के बाद रिश्तों पर जमी बर्फ तेजी से पिघल रही है। यही वजह है कि पांच साल बाद भारत ने चीनी नागरिकों के लिए टूरिस्ट वीजा फिर से शुरू करने का फैसला किया है। भारत 24 जुलाई यानी एक दिन बाद गुरुवार से चीनी नागरिकों को पर्यटक वीजा जारी करना शुरू कर देगा। यह कदम द्विपक्षीय संबंधों में एक सतर्क नरमी का संकेत है। चीन स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर यह अपडेट साझा किया है। इसके साथ ही दूतावास ने वीजा आवेदन की प्रक्रिया भी साझा की है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में दोनों ही देशों ने सीधी उड़ानें फिर...