नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- पाकिस्तान के बड़बोले रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं। उन्होंने शनिवार को दावा किया कि पाकिस्तान इस समय पर दो मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है। अफगानिस्तान तालिबान के साथ बिगड़ते संबंधों के बीच, आसिफ ने भारत के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि हिन्दुस्तान, इस्लामाबाद को पूर्वी और पश्चिमी मोर्चे पर व्यस्त रखना चाहता है। पिछले महीने अफगानिस्तान तालिबान के साथ संघर्ष और फिर अनिश्चित युद्धविराम पर अपनी बात रख रहे आसिफ ने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी का भी जिक्र किया। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली अशरफ गनी के दौर से ही पश्चिमी मोर्चे पर पाकिस्तान से साथ छद्म युद्ध छेड़ चुका है। अब इस बात के व्यापक सबूत सामने आ रहे हैं। पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज से बात करते हुए आसिफ ने एक बार फि...