गोरखपुर, जून 5 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) भारत गौरव ट्रेन चलाकर श्रद्धालु यात्रियों को सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराएगा। यह यात्रा 30 जून से शुरू होगी और 11 जुलाई को वापसी है। गोरखपुर से 30 जून को ट्रेन चलाई जाएगी और 11 स्टेशनों पर उतरने और बैठने की सुविधा मिलेगी। तीन श्रेणी में इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार, 11 रात्रि एवं 12 दिन का पैकेज रखा गया है। इसके तहत उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिलिंग, ओंमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात में द्वारिकाधीश, भेटद्वारिका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सिग्नेचर ब्रिज, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नासिक में त्रियंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी, कालाराम मंदिर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, ...