समस्तीपुर, सितम्बर 27 -- समस्तीपुर। आईआरसीटीसी ने दक्षिण भारत यात्रा के साथ ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिये भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चलाने की घोषणा कर एक विशेष सांस्कृतिक एवं धार्मिक रेल पर्यटन पहल शुरू की है। यह पहल भारत सरकार की देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के अंतर्गत आयोजित की जा रही है। शनिवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि 5 दिसंबर को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन सहरसा से चलायी जायेगी। यह ट्रेन सहरसा से खुलकर निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर होते हुये तिरुपति बालाजी पहुंचेगी। ट्रेन में सवार तीर्थ यात्रियों को बालाजी के साथ ही दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जायेगा। प्रेसवार्ता में आइआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक पर्यटन संजीव कुमार, मुख्य पर्यवेक्षक आंचलिक क...