वाराणसी, जुलाई 19 -- वाराणसी। इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की ओर से पुरी और गंगा सागर का टूर पैकेज लॉन्च किया गया है। इस पैकेज में गया, पूरी, जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, काली मंदिर (कोलकाता), गंगा सागर, बैजनाथ धाम, काशी विश्वनाथ धाम और श्रीराम मंदिर अयोध्या में दर्शन कर सकेंगे। 13 से 22 सितम्बर तक नौ रात और दस दिन के इस पैकेज में सेकेंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर श्रेणी में कंफर्म बर्थ, नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन समेत एसी और नॉन एसी बसों से स्थानीय स्थलों के भ्रमण की सुविधा शामिल है। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि बुकिंग से जुड़ी जानकारी नजदीकी कार्यालय तथा मोबाइल नम्बर 9305111763, 8287930908, 8595924293 और 8287930926 से भी मिल सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...