आगरा, जनवरी 9 -- अगर आप धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है। आईआरसीटीसी की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन यात्रियों को पुरी, कोलकाता और गंगासागर समेत कई बड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी। यह ट्रेन आगरा कैंट से 5 फरवरी को शुरू होगी और 14 फरवरी को वापस लौटेगी, यानी यह पूरा सफर 9 रात और 10 दिन का होगा। खास बात यह है कि यात्री आगरा के अलावा ग्वालियर, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और बनारस स्टेशनों से भी इस ट्रेन में चढ़ सकते हैं। यह भी पढ़ें- मामूली विवाद में तमंचा लहराया, धमकी देने पर केस दर्ज इस यात्रा के दौरान आपको गया का विष्णुपद मंदिर, पुरी का जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, कोलकाता में गंगासागर, जसीडीह का बैद्यनाथ धाम, वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या में राम मंदिर व हनुमानग...