आगरा, जनवरी 9 -- आईआरसीटीसी की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन यात्रियों को पुरी, कोलकाता, गंगासागर यात्रा का सुनहरा मौका दे रही है। ट्रेन आगरा कैंट से चलेगी। ट्रेन में यात्री आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, बनारस स्टेशनों से सवार हो सकते हैं। यात्रा पर जाने के इच्छुक लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि भारत गौरव ट्रेन आगरा कैंट से पांच फरवरी को चलेगी और 14 फरवरी को वापस आगरा कैंट आएगी। 9 रात व 10 दिन की यात्रा में लोगों को विष्णुपद मंदिर (गया), पुरी जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर (उड़ीसा), कोलकाता, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम (जसीडीह), काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती के दर्शन कराएगी। ट्रेन म...