हरदोई, जनवरी 19 -- हरदोई। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) एक बार फिर श्रद्धालुओं के लिए विशेष पहल कर रहा है। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के माध्यम से देश के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। यह विशेष ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और गया, पुरी, कोणार्क, कोलकाता, गंगासागर, बाबा बैद्यनाथ धाम (जसीडीह), वाराणसी तथा अयोध्या जैसे तीर्थ स्थलों की यात्रा कराएगी। यात्रियों को विष्णुपद मंदिर (गया), श्री जगन्नाथ मंदिर (पुरी), विश्व प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर, गंगासागर संगम, काशी विश्वनाथ मंदिर, राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और सरयू आरती के दर्शन करने का अवसर मिलेगा। यात्रा की कुल अवधि 18 फरवरी से 27 फरवरी तक 9 रात और 10 दिन की होगी। इस ट्रेन मार्ग में योग नगरी ऋषिकेश के साथ-साथ मुरादाबाद...