शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- शाहजहांपुर। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में आयोजित भारत गौरव उत्सव शहर के शैक्षिक और सांस्कृतिक परिदृश्य का प्रमुख आकर्षण बना। कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने मिशन शक्ति, स्वच्छता अभियान, मिशन सिंदूर, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, सनातनी संस्कृति, विज्ञान परंपरा और गंगा सफाई अभियान जैसे विषयों पर प्रभावी प्रस्तुतियाँ दीं। मुख्य अतिथि एसपी राजेश द्विवेदी और विशिष्ट अतिथि एमएलसी सुधीर गुप्ता ने विद्यार्थियों और विद्यालय की गतिविधियों की सराहना की। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह, पंकज पंत सीओ सिटी, प्रियांक जैन सीओ सदर, व्यापार मंडल पदाधिकारी और अभिभावकों की उपस्थिति से कार्यक्रम उत्साहपूर्ण रहा। प्राचार्या कल्पना सिंह ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ मूल्यों से जोड़ना है। चेयरमैन विनोद स...