कानपुर, अप्रैल 18 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की केडीएमए कानपुर क्रिकेट लीग सीनियर डिवीजन में भारत क्रिकेट क्लब ने नेशनल यूथ क्रिकेट क्लब को 28 रन से हराया। वहीं, दूसरे मैच में वीनर्स क्लब ने केडीएमए को छह विकेट से पराजित किया। राष्ट्रीय मैदान पर खेले गए पहले मैच में भारत क्रिकेट क्लब ने 40 ओवर में छह विकेट पर 256 रन बनाए। टीम की ओर से रोहित ने 71 रन, शिवा राजपूत ने 60 रन व अखिलेश सिंह ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में वीरेंद्र प्रताप ने चार व रोहित ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में नेशनल यूथ क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 38.1 ओवर में 228 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से तुषार पाल ने 93 रन व वंश निगम ने 43 रन बनाए। गेंदबाजी में मन्नू सिंह, अखिलेश सिंह, आलोक सिंह व रोहित को दो-दो सफलता मिली। रोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। ...