बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- भारत कौशल प्रतियोगिता के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी दी गुलावठी। संवाददाता, देवनागरी महाविद्यालय में भारत कौशल प्रतियोगिता के विषय में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के उद्देश्य, स्वरूप, एवं सहभागिता की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षक अनिल पाण्डेय जने भारत कौशल प्रतियोगिता से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ दीं तथा विद्यार्थियों को इसमें भाग लेने हेतु प्रेरित किया। उनके मार्गदर्शन में कुछ विद्यार्थियों का इस प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु आॅनलाइन पंजीकरण भी कराया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग के सहायक आचार्यकृष्ण कुमार द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश क...