नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया को वुमेंस वनडे क्रिकेट की सबसे शर्मनाक हार का सामना उस समय करना पड़ा जब, वुमेंस वर्ल्ड कप के 13वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने उनके खिलाफ 331 रनों का टारगेट चेज किया। यह वुमेंस वनडे क्रिकेट के इतिहास में चेज हुआ अब तक का सबसे बड़ा टारगेट है। इस रनचेज में ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम भूमिका कप्तान एलिसा हीली ने निभाई जिन्होंने 107 गेंदों पर 21 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 142 रनों की धुआंधार पारी खेली। हालांकि इस सफल रनचेज के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का कहना है कि उम्मीद है कि उन्हें ऐसा फिर से नहीं करना पड़ेगा। यह भी पढ़ें- WODI में भारत के नाम सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, इस लिस्ट में तीसरी बार जुड़ा नाम एलिसा हीली ने मैच के बाद कहा, "50 ओवर के मैच में 330 रनों का पीछा कर हमने वो द...