नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- विराट कोहली और ऋतराज गायकवाड़ का रायपुर वनडे में शतक बेकार चल गया। भारत ने 359 का टारगेट देने के बाद चार विकेट से हार का सामना किया। यह वनडे में भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी टीम की संयुक्त रूप से सबसे बड़ी जीत है। स्टार क्रिकेटर कोहली ने 93 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रनों की पारी खेली। यह उनका वनडे में 53वां और लगातार दूसरा शतक था। गायकवाड़ ने 83 गेंदों में 105 रन रन बनाए, जिसमें 12 चौके, दो छक्के शामिल हैं। यह उनकी पहली वनडे सेंचुरी थी। गायकवाड़ और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 195 रन की सझेदारी की जिससे भारत ने 358/5 का विशाल स्कोर बनाया।10 साल बाद वनडे में मिला 'डबल झटका' भारत को करीब 10 साल बाद वनडे में हैरतअंगेज 'डबल झटका' मिला है। दरअसल, भारतीय टीम ने इससे पहले जनवरी 2016 म...