देहरादून, दिसम्बर 16 -- हरिद्वार। देश को हिन्दू राष्ट बनाने की मांग को लेकर हर की पौड़ी से यात्रा शुरू हुई। देशभक्त गीतों की गायिका कवि सिंह ने हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड से पूजा अर्चना के बाद संतों के साथ यात्रा शुरू की। मंगलवार को हरिद्वार से शुरू हुई यह यात्रा 25 दिन बाद मथुरा में समाप्त होगी। गायिका कवि सिंह ने कहा देश को हिंदू राष्ट्र बनाने और मथुरा में राम मंदिर की तर्ज पर भगवान कृष्ण का भी भव्य मंदिर का निर्माण हो। कवि सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में हुए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह का हमला पहली बार नहीं है इससे पहले भी भारत में इस तरह का अटैक होता रहा है जिसपर जरूरत हिंदुओं के जागरण की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...