सुलतानपुर, अक्टूबर 17 -- बागेश्वर पीठाधीश्वर शुक्रवार को सुलतानपुर पहुंचे। विजेथुआ धाम पर आयोजित महोत्सव में भाग लेने के लिए अमहट हवाई पट्टी पर बागेश्वर पीठाश्वर धीरेन्द्र शास्त्री का आगमन हुआ। यहां भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी सहित अन्य नेताओं और जिला प्रशासन ने उनका स्वागत किया। इस दौरान जय श्रीराम और बागेश्वर सरकार अमर रहें के नारे लगे। लोगों में अपने आराध्य दर्शन की उत्सुकता साफ झलक रही थी। धीरेंद्र शास्त्री के चार्टर्ड प्लेन से उतरने के बाद भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। बिजथुआ महोत्सव में पहुंचने से पहले धीरेंद्र शास्त्री धाम पहुंच कर हनुमान जी का दर्शन पूजन और आरती उतारे। यहां जिले भर से श्रद्धालु धीरेंद्र शास्त्री को सुनने और झलक पाने के लिए पहुंचे थे। धीरेंद्र शास्त्री ने पत्रकारों से भी बातचीत की। इस दौरान बागेश्वर धाम ...