नई दिल्ली, अगस्त 4 -- घटइंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5वें टेस्ट का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC पॉइंट्स टेबल पर तगड़ा असर पड़ने वाला है। ओवल में जारी इस टेस्ट मैच का आज रिजल्ट डे है। 5 मैच की इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही इंग्लैंड की टीम पांचवां टेस्ट जीतने से 35 रन दूर है। वहीं अगर भारत को सीरीज में 2-2 से बराबरी करनी है तो उन्हें इंग्लैंड के 4 विकेट चटकाने होंगे। मौजूदा WTC पॉइंट्स टेबल की बात करें तो फिलहाल भारत 33.33 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे तो इंग्लैंड 54.17 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। भारत और इंग्लैंड जो भी टीम यह मैच जीते, वह इस जीत के बावजूद टॉप-2 में अपनी जगह नहीं बना पाएगी। टॉप-2 में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 100 प्रतिशत अंकों के साथ पहले तो श्रीलंका 66.67 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। यह भी पढ़ें- रूट-ब्रूक ने ल...