नई दिल्ली, जुलाई 15 -- WTC 2025-27 Updated Points Table: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। 22 रनों से मिली इस शिकस्त के बाद टीम इंडिया 5 मैच की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भी वह आगे नहीं बढ़ पाई है। WTC 2025-27 में भारत की यह तीन मैचों में दूसरी हार है और वह इस हार के बाद 33.33 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई है। वहीं इंग्लैंड ने छलांग लगाकर टॉप-2 में अपनी जगह बनाई है। यह भी पढ़ें- लॉर्ड्स में काश ऐसा होता तो हम.गिल ने किस पर फोड़ा भारत की हार का ठीकरा? बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम लॉर्ड्स टेस्ट से पहले 50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर थी। तीसरा टेस्ट जीतने के ...